-तीन दोस्त छत पर लोडेट कट्टा के साथ बना रहे थे वीडियो, अचानक पिस्टल से छूटी गोली -घटना के बाद उसके दोनों दोस्त फरार, एक के माता-पिता पुलिस हिरासत में हरलाखी (मधुबनी). थाना क्षेत्र के उमगांव में लोडेड कट्टा के साथ रील बनाने के दौरान गोली चलने से एक किशोर की मौत हो गयी. उसकी पहचान उमगांव के सहदेव गुप्ता उर्फ बौका के पुत्र इंदल कुमार (14) के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी युवक शिवम कुमार (18) मौके से फरार हो गया. उसके साथ हरिने गांव का सन्नी कुमार भी वीडियो शूट करने में शामिल था. वह भी घटनास्थल से फरार हो गया. घटना सोमवार दिन के करीब साढ़े तीन बजे की बतायी जा रही है. घर शिवम कुमार का है. पुलिस ने उसके माता-पिता को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक अपने घर की छत पर एक कमरे में दो दोस्तों के साथ हाथ में कट्टा लेकर मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था. इसी दौरान पिस्टल से गोली फायरिंग हो गयी. गोली सीधे इंदल को जा लगी. वह बुरी तरह से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आरोपी युवक के माता-पिता पहुंचे. आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगो ने इंदल को उमगांव के सीएचसी में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने उसे मधुबनी रेफर कर दिया. मधुबनी से भी उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बनाया बंधक सूचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआइ शत्रुध्न पासवान, पीएसआइ मनीष कुमार, पीएसआइ सीमा कुमारी सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. घटना की जांच में जुट गए. पुलिस छत के ऊपर वाले कमरे में पहुंची. वहां से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि रास्ते में ही इंदल साह की मौत हो गयी है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घर में बाहर से ताला लगाकर पुलिस को छत पर ही बंधक बना दिया. एक घंटे के बाद बासोपट्टी व साहरघाट थाने की पुलिस पहुंची. फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया गया. तब पुलिस नीचे आ पायी. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि पूछताछ के लिए तत्काल आरोपी युवक के पिता और मां को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस घटना की गहन जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है