लोकसभा चुनाव को ले जिला मुख्यालय की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

लोकतंत्र महापर्व के पांचवें चरण में सोमवार को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा. जिसके कारण जिला मुख्यालय की सभी मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:48 PM

मधुबनी. लोकतंत्र महापर्व के पांचवें चरण में सोमवार को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह दिखा. जिसके कारण जिला मुख्यालय की सभी मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जिला मुख्यालय की सभी छोटी-बड़ी दुकानें बद रही. जहां सामान्य दिनों में थाना चौक, बाटा चौक, स्टेशन चौक, गंगासागर चौक सहित विभिन्न चौक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती थी, वहीं सोमवार को सड़कें सुनसान रही. सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही नजर आये. जिला मुख्यालय स्थित बड़े मॉल सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहा. यहां तक की चाय-पान की दुकानें भी बंद रही. यह लोकतंत्र के महापर्व के प्रति लोगों की आस्था को बयां करती है. जिला मुख्यालय स्थित गिलेशन बाजार हो या फिर काली मंदिर परिसर स्थित मीना बाजार सभी जगह वीरानगी छायी रही. दरभंगा, मुजफ्फरपुर व पटना के लिए बसों का परिचालन तो हुआ, लेकिन स्थानीय बस सेवा पूर्णत: ठप्प रहा. रेलवे स्टेशन पर भी सामान्य दिनों की अपेक्षा यात्रियों की आवाजाही नगण्य रहा. गिलेशन बाजार स्थित सब्जी मंडी सुबह में बंद रहा, लेकिन दोपहर में दुकानें तो खुली लेकिन खरीदार नदारद रहे. इस बाबत लोगों में आम चर्चा है कि ऐसी स्थिति में पांचवें चरण में हो रहे मधुबनी लोकसभा में मतदान का प्रतिशत बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version