15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. जेल कर्मी हत्याकांड उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित

झंझारपुर उपकारा में काम करने वाले अभिरंजन कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के 96 घंटे बात भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

Madhubani News. झंझारपुर / लखनौर : झंझारपुर उपकारा में काम करने वाले अभिरंजन कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने के 96 घंटे बात भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. सोमवार को एसडीपीओ पवन कुमार ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर 8 सदस्य की एसआईटी का गठन किया है. इस टीम का नेतृत्व झंझारपुर सर्कल के इंस्पेक्टर बी के बृजेश के हाथ में होगा. टीम में झंझारपुर आरएस थाना के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार राजू, भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार, झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार, मधेपुर थाना एसआई अमित चौरसिया के अलावा तकनीकी सेल के एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी अनूप कुमार एवं सिपाही सुरेश कुमार को शामिल किया गया है। अब अनुसंधान का दारोमदार सर्किल इंस्पेक्टर पर के कंधों पर होगा। वे अपनी तेज तर्रार टीम को साथ लेकर कमान संभाल ली है. एसडीपीओ पवन कुमार ने एसआईटी गठन की पुष्टि की है. एसआईटी गठन होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि अनुसंधान में और तेजी आएगी और लोगों के जिज्ञासा जल्द समाप्त होंगे. साथ ही पीड़ित पक्ष को न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें