मधेपुर. कोसी बराज से पानी छोड़े जाने के कारण कोसी नदी के दोनों तटबंध के बीच मधेपुर प्रखंड के तकरीबन 50 हजार की आबादी को बाढ़ ने प्रभावित कर दिया है. हालांकि मंगलवार को नदी के जलस्तर में कमी आई है. बावजूद बाढ़ प्रभावित गढ़गांव, बसीपट्टी, गोबरगढ़ा, मैनाही, परियाही, बक्सा बाकुआ, तेंगरह गांव के लोगों को बाढ़ से राहत नहीं मिली है. इन गांव में बाढ़ की स्थिति अभी भी विकराल बनी हुई है. खासकर गढ़गांव के भवानीपुर, मैनही, बक्सा, गोबरगढ़ गांव के कई परिवारों के घर आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे इन परिवार के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड. रहा है. इन गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा एक मात्र नाव ही रह गया है. सबसे अधिक कठिनाई गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को हो रही है. जिनके पास अपना नाव नहीं है. एक घर से दूसरे के घर पर जाने के लिए नाव का ही सहारा लेना पड़ता है. खासकर बीमार और गर्भवती महिलाओं, वृद्ध एवं बच्चों को सुरक्षित रखना कठिन बना रहता है. नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ का पानी कम होने के साथ ही कटाव का डर बना रहता है. अंचल प्रशासन ने बताया कि नदी के जलस्तर में कमी आई है. स्थिति पर पूरी निगाहे रखी जा रही है. सभी सरकारी घाट के नाविकों को अलर्ट कर दिया गया है. नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को नहीं बैठाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है