फुलपरास/बाबूबरही (मधुबनी). जिले में अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को हुए बारिश के दौरान वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है. मृतकों में फुलपरास के भरहा गांव निवासी मुकुन नदाफ ( 60 ) उनकी बहू आशिया खातून (34), बथनाहा निवासी मो अल्लाउद्दीन (33) बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेला दौड़ा गांव निवासी सुरेंद्र राम की पत्नी मंजू देवी (24) एवं डुमरियाही गांव निवासी बैद्यनाथ मंडल की 35 वर्षीय बहन संगीता देवी शामिल हैं. जबकि वज्रपात में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. इनमें तीन की हालत नाजुक बतायी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह धान रोपनी के लिए फुलपरास के भरहा एवं बथनाहा के लोग खेत गए थे. उसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश होने के कारण सभी लोग वापस घर आ रहे थे. इसी बीच वज्रपात हो गया और वज्रपात की चपेट में आने से भरहा निवासी मुकुंन नदाफ एवं आशिया खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि गांव के तेतरी खातून, मकीना खातून, समीना खातून, उमेदिया खातुन, शंभु पंडित, समीरा खातून एवं गुलशन खातुन, रोजिदा झुलस कर घायल हो गये. जिसमे मकीना खातून, समीना एवं रोजिदा खातून की हालत गंभीर बनी हुई है. इसी तरह बथनाहा गांव निवासी मो अल्लाउद्दीन, रामकुमारी देवी,सुदामा देवी,राजकुमारी देवी एवं दुखी दुखी झुलसकर घायल हो गया. जिसमें मो अल्लाउद्दीन की इलाज के लिए दरभंगा ले जाते समय रास्ते में हो गई. वहीं सुदामा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का प्राथमिक इलाज खुटौना पीएचसी में किया गया एवं गंभीर रूप से घायल तीन को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया. गया. जबकि फुलपरास के ही महथौर खुर्द निवासी रामप्रवेश यादव एवं झड़ीलाल यादव तथा सुग्गापट्टी निवासी अमोद मारिता भी वज्रपात से झुलसकर घायल हो गए. जिनका इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है. वहीं बाबूबरही के दो अलग-अलग गांव में गुरुवार को वज्रपात होने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. लोगों ने बताया कि गुरुवार के दिन में जब मूसलाधार बारिश हो रही थी उसी समय मंजू देवी अपने बच्चे को लेकर घर के पीछे शौच कराने गई थी. अचानक वज्रपात के चपेट में आ गयी. इलाज के लिए लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही लाये. पर मौके पर उपस्थित चिकित्सक ने मंजू को मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना बाबूबरही के डुमरियाही गांव की है. डुमरियाही गांव निवासी बैद्यनाथ मंडल की 35 वर्षीय बहन संगीता देवी अपने ससुराल सलखनिया से पांच दिन पूर्व मायके डुमरियाही गांव आयी थी. संगीता अपनी मां व एक अन्य मजदूर के संग गुरुवार को गांव से पूरब महथा बधार में धान रोपने गई थी. इसी क्रम में बारिश के साथ वज्रपात हुई. वज्रपात होने से खेत में धान रोप रही सभी लोग इधर-उधर भागे. किंतु संगीता इसके चपेट में आ गई. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि लोग इलाज के लिए इन्हें भी सीएचसी लाया गया. किंतु चिकित्सकों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया. बाबूबरही थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि दोनों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है. सीओ लीलावती कुमारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम, सनहा आदि पूरी करने को कहा गया है. प्रक्रिया पूरी करने पर बतौर आपदा अनुग्रह राशि दी जायेगी. वही नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी गांव में गुरुवार के दिन वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झिटकी गांव निवासी 32 विजय कुमार मंडल के रुप में की गयी है. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष रौशन कुमार मंडल ने की है. जानकारी के अनुसार विजय कुमार मंडल बधार में गया था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई. जिसके चपेट में विजय कुमार मंडल आ गया. वज्रपात से विजय कुमार की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है