गोली चलाने के मामले में छह अज्ञात व एक नामजद
लौकहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज पिपराही पंचायत की मुखिया नीतू रंजन यादव ने एक व्यक्ति पर गोली फायर कर हमला करने का आरोप लगाया है. मुखिया द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में 6 अज्ञात समेत एक व्यक्ति को नामजद किया गया है.
खुटौना . लौकहा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज पिपराही पंचायत की मुखिया नीतू रंजन यादव ने एक व्यक्ति पर गोली फायर कर हमला करने का आरोप लगाया है. मुखिया द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में 6 अज्ञात समेत एक व्यक्ति को नामजद किया गया है. उन्होंने कहा है कि बीती रात सो रही थी. खटखट की आवाज हुई तो देखा कि कोई मकान का मेन गेट तोड़ने का प्रयास कर रहा है. अंदर से ही वे अपने पति प्रकाश रंजन यादव को फोन से घटना की जानकारी दी. उस समय उनके पति लौकहा किसी काम से गए थे. कहा कि खबर पाते ही उनके पति घर पहुंचे तो देखा कि सात की संख्या में अपराधी उनके मकान के मेन गेट को तोड़ रहा है. अपराधी ने उन्हें देखते ही गोली फायर करते हुए भाग निकला. आवेदन में एक को पहचानने की बात कही गयी है. शेष 6 अपराधी को वे नहीं पहचान पाए. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटना स्थल से एक खाली खोखा भी बरामद किया है. उन्होंने कहा कि अभी इस घटना में संलिप्त किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है