366 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 366 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा तस्कर भाग निकलने में सफल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:54 PM

बेनीपट्टी. स्थानीय थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 366 लीटर नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा तस्कर भाग निकलने में सफल रहा. साथ ही पुलिस ने एक ऑटो और बाइक भी जब्त किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार ने कहा है कि एएसआइ मुकेश कुमार ने रविवार को गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के बलिया गांव के पास से एक बाइक पर लदे 225 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया है. पुलिस को आते देख तस्कर शराब लदी बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शराब और बाइक जब्त कर लिया है. वहीं दूसरी ओर एएसआइ मुकेश कुमार ने मलहामोड़-उच्चैठ मुख्य सड़क पर एक ऑटो से 141 लीटर नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद किया है. साथ ही ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. धराये ऑटो चालक की पहचान बेनीपट्टी थाना के उच्चैठ गांव निवासी चंदन महतो के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि चालक ऑटो से उच्चैठ से मलहामोड़ की ओर शराब लेकर आ रहा था. इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो ऑटो से शराब बरामद हुआ. एसएचओ ने दोनों मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर धराये शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version