बेनीपट्टी. अरेर थाना पुलिस गुप्त सूचना पर ढंगा पश्चिम टोल में एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देसी व अंग्रेजी शराब एवं बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तस्कर की पहचान ढंगा पश्चिम टोल निवासी रोहित राय के रूप में की गई है. अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने कहा कि सूचना मिलते ही सत्यापन के लिए थाना के एसआइ अशोक कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचकर नेपाल निर्मित 298 बोतल अंग्रेजी, 180 एमएल की 53 बोतल अंग्रेजी व 500 एमएल की 23 बोतल बीयर एवं 300 एमएल की 474 बोतल देसी शराब सहित 848 बोतल शराब जब्त किया. तस्कर आगामी लोकसभा चुनाव में शराब खपाने के फिराक में थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना पर ढंगा पश्चिम टोल पहुंची. पुलिस पकड़े गये तस्कर के घर व उसके घर के आस-पास की तलाशी लेने के क्रम में शराब बरामद हुआ. पुलिस जब तस्कर के घर के समीप छापेमारी करने के लिये पहुंची तो पुलिस को देखते ही आरोपी तस्कर भागने लगा. तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है