Madhubani News. इंडो नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी 48 वीं बटालियन के वाही सीमा चौकी कमला के जवानों ने विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के खैरामाठ वार्ड 10 निवासी रविश रंजन यादव के रूप में हुई है.
Madhubani News. जयनगर. एसएसबी 48 वीं बटालियन के वाही सीमा चौकी कमला के जवानों ने विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के खैरामाठ वार्ड 10 निवासी रविश रंजन यादव के रूप में हुई है. कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारत के स्तंभ 271 के रास्ते प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी होने वाली हैं. जिसे रोकने के लिए कमला के संवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट तासी पलधन के नेतृत्व में अन्य पांच कर्मियों का विशेष गठित गश्ती दल के जवानों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया. कुछ समय बाद गश्ती दल ने देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर भारत के स्तंभ संख्या के रास्ते चोरी छुपे नेपाल से भारत की सीमा में 1.4 मीटर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया हैं. तभी तस्कर की नजर एसएसबी के गश्ती दल पर पड़ी. गश्ती दल को देखते ही तस्कर मोटर साइकिल लेकर भागने लगा. जिसे गश्ती दल के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसे गिरफ्तार कर कमला कैंप में लाया गया. जहां तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पीले प्लास्टिक में ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला संदिग्ध पदार्थ बरामद हुआ. बरामद पदार्थ को ड्रग डिटेक्शन किट से टेस्ट किया गया. उसकी पुष्टि ब्राउन शुगर के रूप में की गई. जिसकी मात्रा 200 ग्राम था. ब्राउन शुगर के साथ पकड़े गए तस्कर के खिलाफ जयनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजा गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है