भारी मात्रा में प्याज के साथ तस्कर गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा से सटे महिनाथपुर में एसएसबी के जवानों ने प्याज से लदे दो ट्रक व एक पिकअप को जब्त किया है.35 हजार 500 सौ किलो प्याज की मात्रा बतायी गयी है.प्याज से लदे दो ट्रक एवं तीन अन्य व्यक्तियों को जयनगर सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है.
बासोपट्टी . भारत-नेपाल सीमा से सटे महिनाथपुर में एसएसबी के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 276/5 से लगभग तीन किलोमीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ जानकीनगर के छतौनी चौक पर दबिश दी गई. इस दौरान देखा गया कि बड़ी वाहन दो ट्रक से एक पिकअप पर प्याज डाला जा रहा था. सूचना थी कि यह प्याज महिनाथपुर होते हुए नेपाल ले जाया जाना था. परंतु एसएसबी जवानों द्वारा तस्करों की इस योजना को असफल कर दिया गया. उप-कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. विशेष गठित टीमों द्वारा प्याज से लदे दो ट्रक व एक पिकअप को जब्त किया गया है. प्याज से लदे दो ट्रक एवं एक पिकअप जब्त किया गया. 35 हजार 500 सौ किलो प्याज की मात्रा बतायी गयी है. कार्रवाई के दौरान संजय कुमार यादव पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, भीड़ इक्कठा करने, पकड़ी गयी गाड़ियों को छुड़ाने एवं बल प्रयोग करने का आरोप लगाया है. प्याज से लदे दो ट्रक एवं तीन अन्य व्यक्तियों को जयनगर सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है. गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान छतौनी निवासी संजय कुमार यादव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला के चौबेपुर के सहदेव हुसैन, अगजर अली, जनार्दन के रूप में की गयी है. गिरफ्तार किये गये तीन व्यक्तियों एवं प्याज से लदे दो ट्रकों को सीमा शुल्क कार्यालय जयनगर को सुपुर्द किया गया. कमांडेंट गोविंद सिंह भण्डारी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरंतर प्रयासरत हैं.