मधुबनी/जयनगर . शराब तस्कर शराब तस्करी में छोटे- छोटे मासूम बच्चों को इसमें घसीट रहे हैं. शनिवार को एक साथ छह नाबालिग बच्चों को शराब के साथ पकड़ा गया. इन बच्चों के सरगना इनके हाथ में छोटे छोटे झोला में शराब देकर इनसे शराब की तस्करी करा रहे थे. इसी दौरान सभी छह नाबालिग बच्चों को पकड़ा गया. जयनगर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से 100 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ छह नाबालिग को स्टेशन स्थित जीआरपी ओपी के जवानों ने शनिवार को धर दबोचा. शराब सहित सभी नाबालिग को कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना जयनगर को सौंप दिया गया. जीआरपी थाना अध्यक्ष वीणा देवी ने कहा कि जीआरपी को पूर्व सूचना मिली थी कि शराब तस्कर बच्चों से शराब की तस्करी करा रहे हैं. इसकी सूचना मधुबनी जीआरपी को भी दी गई थी. इसके बाद दानापुर जयनगर इंटरसिटी से छह बच्चे शराब लेकर स्टेशन पर उतरे. पुलिस को देखते ही बच्चे भयभीत हो गए. इसके बाद जीआरपी द्वारा बच्चों से पूछताछ की गई. इस दौरान बच्चों के पास मिली झोले में नेपाली शराब पाया गया. हालांकि इसका मास्टरमाइंड शराब तस्कर फरार हो गया. थाना अध्यक्ष ने कहा कि पकड़े गये छह बच्चों मे दो बच्चियां भी शामिल हैं. इन सभी की उम्र 10 से 12 वर्ष है. सभी बच्चे जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब के साथ बच्चों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट के निर्णय के बाद बच्चों को बाल गृह भेजा जाएगा. विदित हो कि बिहार में विगत आठ वर्षों से शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. थाना अध्यक्ष बीना देवी ने कहा कि तस्करों पर नकल करने की कब आया शुरू कर दी गई है जल्द ही इस गिरोह के सरगना को भी पकड़ा जाएगा.