उचक्कों ने हटिया पर महिला एसआई से सोना का चेन छीना
थान क्षेत्र में झपटमार गिरोह सक्रिय है. आये दिन मोबाइल व चेन झपट कर फरार हो रहा है. इस मामले में पुलिस भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है.
झंझारपुर. थान क्षेत्र में झपटमार गिरोह सक्रिय है. आये दिन मोबाइल व चेन झपट कर फरार हो रहा है. इस मामले में पुलिस भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है. रविवार व बुधवार को बाजार समिति में लगने वाली हटिया से दर्जनों लोगों का मोबाइल व चेन गायब कर दिया. जिसमें कई लोगों ने थाना में आवेदन दिया है. रविवार को बाजार समिति में सब्जी खरीद रही झंझारपुर थाने के महिला एसआई का उचक्कों ने सोना का चेन गले से उड़ा लिया. समय रहते एसआई सरोज बाला सिन्हा ने भाग रहे उचक्के को पकड़ भी ली. इससे पहले रविवार की सुबह झंझारपुर बाजार निवासी गणेश साह का मोबाइल गायब कर दिया. सब्जी बेच रही एक वृद्ध महिला से 900 रुपये भी ले भागा. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. एसआई धीरज कुमार ने कहा कि एसआई सरोज बाला सिन्हा की चेन बरामद कर ली गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि वे थाना पर नहीं हैं. थाना पर पहुंच कर तहकीकात करेंगे. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है