हर दिन होगी सोलर लाइट योजना की समीक्षा

अब सात निश्चय-2 व मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 10:46 PM

मधुबनी. अब सात निश्चय-2 व मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी. इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल मधुबनी को निर्देश दिया है. डीएम ने दोनों पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि पंचायत सरकार भवन मुख्यमंत्री सोलर लाइट योजना एवं सात निश्चय-2 हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना के तहत लघु जल संसाधन विभाग से संबंधी निजी नलकूप एवं सतही योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकताओं में है. जिसका सतत अनुश्रवण किया जाना आवश्यक है. डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि इन योजनाओं का प्रतिदिन 10:30 बजे पूर्वान्ह में (शनिवार को छोड़कर) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर दैनिक रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा है कि बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, लघु सिंचाई प्रमंडल से संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, अभियंता अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version