19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारगिल युद्ध में शामिल सैनिक हुए सम्मानित

झंडा दिवस कोष में धन संग्रह के लिए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बेनीपट्टी . बिहार सरकार के गृह विभाग के सैनिक कल्याण निदेशालय के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से नगर पंचायत मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में झंडा दिवस कोष में धन संग्रह के लिए एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसडीएम मनीषा, एसडीपीओ निशांत भारती, कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक मिश्रा, सीओ धर्मदेव चौधरी, नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद व कार्यक्रम के संयोजक राजेश वर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम में एक ओर जहां कुमार व्रजेश द्वारा प्रस्तुत है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहीं का गाता हूं और चिट्ठी आयी है देशभक्ति गीत लोगों को झूमने को विवश कर दिया. वहीं अशोक कुमार द्वारा गाये गये गीत मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजायी. इसके बाद साधना झा द्वारा प्रस्तुत गीत दिल दिया है जान भी देंगे पर दर्शक झूमने लगे. वहीं सत्येन्द्र कुमार द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति की थीम पर आधारित भावनृत्य ने दर्शकों के दिल को छू लिया. कार्यक्रम में शशि सिन्हा प्रस्तुत हास्य-व्यंग्य पर दर्शक लोट-पोट होते दिखे. कार्यक्रम के समापन से पहले कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कारगिल युद्ध के नायक सेवानिवृत्त सैनिक कृष्णकांत झा गुड्डू एवं सेवानिवृत्त सूबेदार बीके झा को अनुमंडल प्रशासन द्वारा पाग व दोपटा देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पटना से एक शाम शहीदों के नाम के लिये आये तमाम कलाकारों, कार्यक्रम के संयोजक राजेश वर्मा एवं साउंड इंजिनियर को भी पाग व दोपटा देकर सम्मानित किया गया. समापन संबोधन में श्री वर्मा ने कहा कि बेनीपट्टी अनुमंडल से हमेशा ही सर्वाधिक सहयोग राशि हमलोगों को प्राप्त होती रही है. विश्वास है कि इस बार भी अच्छी सहयोग राशि मिलेगी. एसडीएम ने भी सभी कलाकारों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता देनेवाले सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, मीडिया कर्मियों एवं दर्शकों का विशेष रूप से आभार जताया. सम्मान सत्र का संचालन ललित कुमार ठाकुर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें