मधुबनी. मिथिला सुपर लीग के दूसरे दिन शुक्रवार को जनकपुर और सोनपुर के बीच मुकाबला हुआ. वाटसन उच्च विद्यालय पर खेला गया. आज सुबह टॉस जीत के जनकपुर ने सोनपुर को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टॉस का सिक्का प्रो पंकज कारक ने उछाला. पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनपुर ने 19.4 ओवर में कुल 159 रन बनाएं जिसमें तरुण ने सर्वाधिक 37 रन बनाए जिसके जवाब में जनकपुर की टीम मात्र 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार सोनपुर ने 31 रन से जीत कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया. आज के मैच में मैन ऑफ द मैच विशाल कुमार रहे. जिन्हें होटल किशोर के प्रोपराइटर कृष्णा गुप्ता ने मैन ऑफ द मैच प्रदान किया. इस मैच के स्कोर विकास कुमार एवं कमेंटेटर राकेश गुप्ता तथा निर्णायक नवीन गुप्ता एवं शंकर मेहता थे. टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रियरंजन पांडेय ने बताया कि कल पहला सेमीफाइनल दरभंगा बनाम सोनपुर सुबह के 11:30 बजे से खेला जाएगा. इस अवसर पर प्रदीप यादव,श्रवण झा,विनोद दत्ता ,सर्वेश मिश्रा, गौरव कुमार, रियासत अली एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है