गर्मी छुट्टी में शुरू हुई विशेष कक्षा

प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में एक माह की गर्मी की छुट्टी में भी सोमवार से सुबह 8 बजे से 10 तक 2 घंटे की विशेष कक्षा प्रारंभ हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:54 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में एक माह की गर्मी की छुट्टी में भी सोमवार से सुबह 8 बजे से 10 तक 2 घंटे की विशेष कक्षा प्रारंभ हो गई. इस दौरान बच्चों को मध्याह्न भोजन भी परोसे गए. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान ने बताया कि शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में मिशन दक्ष की विशेष कक्षा स्कूलों में प्रारंभ किया गया. मिशन दक्ष की कक्षा में सभी बच्चे शामिल हुए. वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण दोनों ही बच्चे शामिल थे. इन प्राइमरी, मिडिल स्कूलों में अन्य कक्षाओं के बच्चे भी आना चाहें तो आ सकते हैं. शिक्षक प्रातः 8 बजे के पूर्व विद्यालय पहुंचेंगे और बच्चों के मध्याह्न भोजन करने के बाद लौट सकेंगे. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में चिन्हित सभी बच्चों के लिए विशेष कक्षा संचालित की जा रही है. मार्च 2024 में हुई वार्षिक परीक्षा में पांचवी एवं आठवीं कक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को भी विशेष रूप से बुलाया जाएगा. वहीं प्रतिदिन उच्च अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया जायेगा. विद्यालय प्रधान कक्षा संचालन के बाद नए बच्चों का नामांकन लेंगे. मिशन दक्ष में कितने बच्चे शामिल हो रहे हैं इसकी गणना की जा रही है. विभाग द्वारा 30 प्रतिशत बच्चों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version