मधुबनी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन ने विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. नियमित रूप स काम कर रहे सफाई मजदूरों के अलावे अतिरिक्त मजदूरों को लगाने पर विचार किया गया. महापौर अरुण राय और नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी के नेतृत्व में सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर दिखे. कोर्ट कैंपस, थाना चौक, बाटा चौक सहित शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर गंदगी हटाने, नाले की समय से सफाई करने के साथ नियमित चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए अभियान के प्रभावी अनुपालन को प्राथमिकता दी जा रही है. गुरुवार को इस संबंध में नगर विकास व आवास विभाग से भी वीसी के माध्यम से यहां की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निगम की ओर से एक व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें कचरा निस्तारण, ब्लैक स्पॉट की सफाई, नाले की नियमित सफाई और संक्रमण रोकने के लिए चूना-ब्लीचिंग छिड़काव जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है.निरीक्षण के दौरान दिया आवश्यक निर्देश
नगर निगम की टीम ने गुरुवार को महापौर अरुण राय और नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी के नेतृत्व में शहर के कई प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर प्रबंधक राजमणि कुमार और स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन भी मौजूद थे. टीम ने कोर्ट कैंपस, थाना चौक, बाटा चौक, चूड़ी बाजार, शंकर चौक, गिलेशन मंडी, गदियानी बाजार, सूरतगंज, आरके कॉलेज, सप्ता मंदिर सहित अन्य कई क्षेत्रों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की.जल निकासी को लेकर दिया आवश्यक निर्देश
निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्देश दिया कि सभी छोटे-बड़े नाले और कैनाल की सफाई समय से पहले पूरी की जाए. ताकि जलजमाव व गंदगी की समस्या उत्पन्न न हो. सफाई एजेंसी लापरवाही नहीं बरतें. अन्यथा कार्रवाई तय है. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि महापौर को अभी तक किए गए कार्यों और स्वच्छता कर्मियों की तैनाती के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी सुपरवाइजर और स्वच्छता साथियों को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई है और उनके कार्यों की निगरानी नियमित रूप से की जा रही है.
बैठक में समस्या के समाधान पर विमर्श
इससे पहले नगर निगम कार्यालय में महापौर और नगर आयुक्त की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई. जिसमें सभी सुपरवाइजर, स्वच्छता साथी और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए. बैठक में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा की. महापौर अरुण राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगामी कार्यक्रम को देखते हुए नगर निगम किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतेगी. उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि अभियान को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि हर गली-मोहल्ला साफ-सुथरा दिखे.
जनभागीदारी से जोड़ने की योजना
नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा इस अभियान को जनभागीदारी से जोड़ने की भी योजना है. ताकि आम लोग भी सफाई व्यवस्था में योगदान दे सके. उन्होंने कहा कि सड़क व आसपास के क्षेत्रों में जहां भी कचरा व गंदगी है, उसे हटा देना है. साथ ही स्थानीय लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

