14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लोगों की हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बनी स्पेशल टीम

सुखेत गांव में हुई चार लोगों की हत्याकांड के पांच दिन बीत गये लेकिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी उस घर का दामाद पवन महतो अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

झंझारपुर. सुखेत गांव में हुई चार लोगों की हत्याकांड के पांच दिन बीत गये लेकिन हत्याकांड का मुख्य आरोपी उस घर का दामाद पवन महतो अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. अपराधी के पिता दशरथ महतो, उनकी माता मीना देवी उर्फ बीना देवी भी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में दो अलग-अलग टीम झंझारपुर थाना स्तर पर बनाई गई थी. अब अनुमंडल स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि अनुमंडल स्तर के एसआईटी टीम में झंझारपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, आरएस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार, एसआई सुचित कुमार एवं अररिया थाना के एसआई मनोज कुमार सिंह को शामिल किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस टीम को मधुबनी के टेक्निकल सेल टीम लगातार सपोर्ट कर रही है और उसके सपोर्ट से यह टीम लगातार काम कर रही है. एसआईटी के मुखिया झंझारपुर के एसएचओ रंजीत कुमार ने दावा किया है कि वे लोग उद्भेदन के बहुत करीब हैं. मुख्य आरोपी पवन महतो पुलिस की पकड़ में जल्द होगा. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार पवन महतो का संपर्क गांजे का नशा करने वालों साथ भी होने की बात सामने आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें