Loading election data...

Madhubani News. झंझारपुर- पाटलिपुत्र के बीच प्रतिदिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेल के जारी अधिसूचना के मुताबिक निर्मली- सहरसा-खगड़िया-बेगूसराय के रास्ते झंझारपुर और पाटलिपुत्र के बीच 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 05573/05574 का परिचालन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:15 PM

Madhubani News. झंझारपुर /लखनौर . पूर्व मध्य रेल के जारी अधिसूचना के मुताबिक निर्मली- सहरसा-खगड़िया-बेगूसराय के रास्ते झंझारपुर और पाटलिपुत्र के बीच 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 05573/05574 का परिचालन किया जायेगा. स्पेशल ट्रेन परिचालन एक मेमू रैक से होगा. पहली बार झंझारपुर से कोसी नदी होकर सुपौल के रास्ते पाटलिपुत्र के बीच मेमू ट्रेन चलेगी. गाड़ी सं. 05573 झंझारपुर – पाटलिपुत्र स्पेशल 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक रोजाना झंझारपुर से सुबह 03 बजे खुलेगी, जो तमुरिया 03:19 बजे, घोघरडीहा 03:35 बजे, निर्मली 03:46 बजे, सरायगढ़ 04:10 बजे, सुपौल 04:48 बजे, सरहसा 05:55 बजे होते हुए सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, बछवारा, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर रूकते हुए 11:40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 05574 पाटलिपुत्र- झंझारपुर स्पेशल पाटलिपुत्र से दोपहर में 12:15 बजे खुलेगी जो सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा 19:30 बजे, सुपौल 20:10 बजे, सरायगढ़ 21:10 बजे, निर्मली 21:35 बजे, घोघरडीहा 21:46 बजे, तमुरिया 22:03 बजे होते हुए झंझारपुर रात करीब 22:35 बजे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version