24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में बनेगा नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खिलाड़ियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, जानें क्या होगा खास

बिहार के उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत मधुबनी के झंझारपुर में खेल परिसर के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है.

Sports Complex: बिहार के मधुबनी जिले के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिले के झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम के पास झंझारपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत इसके निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1,40,84,000 रुपये (एक करोड़ चालीस लाख चौरासी हजार) की राशि स्वीकृत की गई है. यह जानकारी झंझारपुर विधायक और राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दी है.

मंत्री नीतीश मिश्रा ने शेयर किया वीडियो

मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें निर्माण के बाद झंझारपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रतीकात्मक रूप दिखाया गया है. उन्होंने इस निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का उद्देश्य झंझारपुर के युवाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराना है. परिसर के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है और इसकी निविदा प्रक्रियाधीन है.

कॉम्प्लेक्स में मिलेंगी ये सुविधाएं

झंझारपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 24000 वर्ग फीट का खेल मैदान, फुटसल, जॉगिंग ट्रैक, स्पोर्ट्स लाइट, वॉशरूम, चेंजिंग रूम, पेयजल समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी.साथ ही, कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी आदि विभिन्न खेलों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.खास बात यह है कि रात में खेल गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए यहां रोशनी की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Rain Alert: मुजफ्फरपुर समेत 10 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

युवाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर

मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि झंझारपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से झंझारपुर के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. यह उनके विकास में भी सहायक सिद्ध होगा. इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उपयोग कर युवा न केवल अपने खेल कौशल को निखारेंगे बल्कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर देश का नाम भी रोशन करेंगे.

ये भी देखें: गर्ल्स हॉस्टल से निकलें खतरनाक सांप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें