Madhubani News. जयनगर. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों को भारत-नेपाल सीमा चौकी बेतौनाह इलाके में बड़ी सफलता मिली है. शुक्रवार को एसएसबी को गुप्त सूचना मिली की दो व्यक्ति बाइक से खाजी डीह से भारत नेपाल सीमा होते हुए नशीला मादक पदार्थ लेकर जयनगर जाने की फिराक में है. इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसबी की टीम का गठन किया गया. जो भारत-नेपाल सीमा स्तंभ के समीप विशेष नाका लगाकर बैठी थी. एसएसबी टीम को दोपहर बाइक आती दिखाई दी. जिस पर दो व्यक्ति सवार थे. कार्यवाही करते हुए एसएसबी की टीम उसको चारों ओर से घेर लिया. पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पाॅलीथिन में पीले रंग का गीला पदार्थ मिला. जो ब्राउन शुगर था. जिसका वजन 53 ग्राम है. इसके अतिरिक्त 5,850 भारतीय मुद्रा एवं 17,700 नेपाली मुद्रा व दो मोबाइल फोन बरामद किया. पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान मनोज कुमार दास 35 वर्ष ग्राम- बेतौनाह, वार्ड 8 एवं रवि कुमार 23 वर्ष जयनगर निवासी के रूप में हुई है. जब्त 53 ग्राम ब्राउन शुगर, बाइक एवं नगद रुपये अग्रिम कार्यवाही हेतु जयनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है. आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा. 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरंतर प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है