Madhubani News. एसएसबी ने नेपाल जा रहे दो विदेशी नागरिक को रोका

सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने ड्यूटी के दौरान इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित जटही चेक पोस्ट पर दो विदेशी नागरिकों को भारतीय सीमा से नेपाल प्रवेश करते समय रोका.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:14 AM
an image

Madhubani News. हरलाखी . भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने ड्यूटी के दौरान इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित जटही चेक पोस्ट पर दो विदेशी नागरिकों को भारतीय सीमा से नेपाल प्रवेश करते समय रोका. उनके पासपोर्ट और ई-वीजा (पर्यटक वीजा) की जांच करने पर पता चला कि उन्होंने 17 अक्टूबर 2024 को अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, चेन्नई के माध्यम से भारत में प्रवेश किया था. साथ ही पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे भारत में विभिन्न स्थानों का दौरा कर चुके हैं और वाराणसी से ट्रेन द्वारा जयनगर पहुंचे हैं. बताया गया कि वे नेपाल की यात्रा की योजना बना रहे थे. क्योंकि भारत में उनका अधिकतम प्रवास काल 90 दिन है जिसकी अवधि 16 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे इस मार्ग से न तो नेपाल जा सकते हैं और न ही नेपाल से भारत में प्रवेश कर सकते हैं. विदेशी नागरिक का पहचान जर्मन के इरविन लाके एवं आस्ट्रेलिया के एलेक्सिया तारा मेगराइथ के रूप में की गयी. इस संबंध में कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि समवाय प्रभारी पिपरौन द्वारा पूछताछ के बाद यह पुष्टि हुई कि उन्होंने वैध ई-वीजा के साथ चेन्नई एयरपोर्ट के माध्यम से वैध तरीके से भारत में प्रवेश किया है. जिसके बाद समवाय प्रभारी द्वारा उन्हें प्रवेश और निकास के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें वापस भारत भेज दिया गया और उन्हें यह भी सलाह दी गई कि वे वैध रुप से आवागमन मार्ग या हवाई मार्ग से ही नेपाल में प्रवेश करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version