एसएसटी की टीम ने तीन लाख रुपये किये जब्त
लोकसभा चुनाव को लेकर गठित एसएसटी की टीम ने तीन लाख भारतीय रुपये जब्त की है.
हरलाखी . लोकसभा चुनाव को लेकर गठित एसएसटी की टीम ने तीन लाख भारतीय रुपये जब्त की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसटी टीम में मजिस्ट्रेट के रूप में बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा एवं पुलिस पदाधिकारी पीएसआई आदित्य कुमार उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित कलना चौक के समीप बने चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे. इसी क्रम में बासोपट्टी निवासी मनोज ठाकुर की बाइक को रोक कर तलाशी ली गयी. उसके पास से तीन लाख रुपये बरामद किये गये. चुनाव आयोग के नियमानुसार रुपये को तत्काल जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है