Madhubani News : 9 वार्ड में जलापूर्ति के लिए स्टैंड पोस्ट का किया जा रहा निर्माण, 52 लाख होंगे खर्च
शहर में लगातार बढ़ रही पेयजल समस्या को देखते हुए नगर निगम ने बचे हुए पुराने 9 वार्ड में वाटर स्टैंड पोस्ट लगाने का निर्णय लिया है.
मधुबनी.
शहर में लगातार बढ़ रही पेयजल समस्या को देखते हुए नगर निगम ने बचे हुए पुराने 9 वार्ड में वाटर स्टैंड पोस्ट लगाने का निर्णय लिया है. इस कार्य के लिए संबंधित एजेंसी को कार्यादेश भी दे दिया है. इस योजना के पूरा होने से लगभग 20,000 परिवारों को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति की होगी. इस योजना पर लगभग 52 लाख रुपये खर्च होंगे. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इसके लिए कार्यादेश दिया गया है. एजेंसी को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. हर घर नल जल योजना के तहत इन 9 वार्डों में पहले ही पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है और बोरिंग लगाने का काम भी पूरा हो गया है, हालांकि, वाटर टैंक की अनुपलब्धता के कारण नियमित पेयजल आपूर्ति में समस्या हो रही थी. पहले के प्राक्कलन में स्टैंड पोस्ट लगाने का प्रावधान नहीं था. प्रथम चरण में शुरू हुई इस योजना में बाद में स्टैंड पोस्ट के प्रावधान को जोड़ा गया है. वहीं, पोस्ट नहीं होने के कारण मोटर चालू कर पानी की सप्लाई की जा रही थी. जिससे परेशानी हो रही थी. अब इस नयी परियोजना के तहत वाटर स्टैंड पोस्ट लगाकर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा.वार्डों का विभाजन और बजट आवंटन
9 वार्डों को तीन समूहों में विभाजित किया गया है. तीन वार्ड को एक समूह बनाया गया है और इसी आधार पर निविदा की प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी को कार्यादेश दिया गया है. प्रत्येक समूह के लिए अलग-अलग बजट निर्धारित किया गया है. इसके तहत पहला समूह में वार्ड संख्या 9, 10 और 12 के लिए 17,04,438 लाख रुपये बजट का प्रावधान किया गया है. वहीं, दूसरे समूह में वार्ड संख्या 18, 19 और 27 को शामिल किया गया है. जिसपर 18,96,411 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. तीसरे समूह के वार्ड संख्या 15, 16 और 17 के लिए 17,03,671 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.नियमित व निर्बाध जलापूर्ति की मिलेगी सुविधा
इन वार्डों में जलापूर्ति के लिए स्टैंड पोस्ट लगने के बाद नियमित और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी. पहले से बिछाई गई पाइपलाइन और बोरिंग का पूरा लाभ इन परिवारों को मिल सकेगा. कार्य पूरा होने के बाद शहर की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा. पानी की समस्या के कारण लोगाों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब यह योजना सकारात्मक बदलाव लाएगी. वार्ड पार्षद अरुण कुमार, प्रकाश पूर्वे, मनीष कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि शहर की पेयजल समस्या का समाधान होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि शहरवासियों के लिए महत्वपूर्ण है. लगातार पानी की समस्या की शिकायतें मिल रही थी. अब वाटर स्टैंड पोस्ट लगने से सभी वार्डों में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. प्रयास है कि जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए और लोगों को राहत दी जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है