पोखर उराही के दौरान मिली भगवान विष्णु की प्रतिमा

रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम गांव में जेसीबी से पैनपीबी पोखर में उराही के दौरान सोमवार को भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:53 PM

अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम गांव में जेसीबी से पैनपीबी पोखर में उराही के दौरान सोमवार को भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है. मूर्ति काले पत्थर की है. मूर्ति की उंचाई करीब दो फीट है. मूर्ति के नीचले भाग में लक्ष्मी और सरस्वती की भी प्रतिमा है. उपर के किनारे में गणेश भगवान है. मूर्ति पहले से कुछ टूटा हुआ है. इधर मूर्ति मिलने की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसी पोखर के एक बगल में भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पंडित द्वारा पूजा-पाठ आरंभ कर दिया गया है. लोगों द्वारा सौ वर्ष पुरानी मूर्ति बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही रूद्रपुर थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी प्रियदर्शनी पहुंचकर जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version