एसटीएफ की टीम ने 60 हजार रुपये किये जब्त

लिस बलों ने बाइक से जा रहे चालक के पास से 60 हजार रुपये जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 8:08 PM

बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के मकिया चेकपोस्ट पर आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात पुलिस बलों ने बाइक से जा रहे चालक के पास से 60 हजार रुपये जब्त की है. बताया जा रहा है कि बसैठ से पुपरी की ओर जाने के दौरान बाइक चालक के पास से 60 हजार रुपए बरामद की गई. बाइक चालक सीतामढ़ी जिले के जानकी स्थान नुनिया टोला निवासी राहुल कुमार के पास से यह बारामदगी की गई. बाइक चालक ने साठ हजार रुपये बारामदगी के संबंध में तत्काल कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही किये कि उसे किस काम से ले जाया जा रहा है. जिसके बाद जांच टीम ने रुपये जब्त कर जब्ती सूची बनाकर बेनीपट्टी थाना को सौप दिया. इस बाबत बीसीओ सह दंडाधिकारी सुरेश राम ने बताया कि जिला प्रशासन को जब्ती सूची भेज दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version