चोरी का बोलेरो बरामद, एक युवक गिरफ्तार
थाना पुलिस ने महमदपुर चौक से बीते रविवार की सुबह चोरी हुई बोलेरो के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
बेनीपट्टी . थाना पुलिस ने महमदपुर चौक से बीते रविवार की सुबह चोरी हुई बोलेरो के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही बोलेरो भी बरामद कर लिया. चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक की पहचान हरलाखी थाना के मो. सोंठगांव गांव निवासी मो. नुमानी अंसारी के रूप में की गई है़. मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना के महमदपुर चौक के पास बोलेरो वाहन के मालिक अनिल कुमार प्रधान का आवासीय घर है़. शनिवार की रात दरभंगा से अपना काम पूरा कर लौटने के बाद वाहन मालिक वाहन घर के दरवाजे पर लगवा दिया. रविवार की सुबह पांच बजे जब वाहन मालिक घर से बाहर निकले तो दरवाजे पर लगी बोलेरो गायब थी. जिसके बाद उन्होंने घर के आगे लगे सीसीटीवी कैमरें को खंगाला तो वाहन बेनीपट्टी की ओर ले जाते हुए दिखा. इसके बाद वाहन मालिक वाहन की खोजबीन में जुट गये. यहां तक की संसार चौक के पास स्थित कौशल्यानाथ पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद वाहन मालिक ने थाना में आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की अपील की. इसी बीच हरलाखी थाना पुलिस उस बोलेरो उमगांव में देखे जाने की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद बेनीपट्टी एसएचओ वाहन मालिक को जानकारी दी. इसके बाद कांड की अनुसंधानकर्ता एसआइ जुली कुमारी दलबल के साथ उमगांव पहुंच कर सड़क किनारे में खड़ी वाहन बरामद कर लिया. इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी मो. नूमानी अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है़ कि पकड़े गये आरोपी द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों बोलेरो को महज 35 हजार रुपये में बेच भी दिया था. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि वाहन मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बोलेरो बरामद कर लिया. पूछताछ में अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है़. फिलहाल अनुसंधान जारी है़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है