विश्व स्तनपान दिवस पर नुक्कड़ नाटक कर किया गया जागरूक
विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
मधुबनी. विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मधुबनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल साइंस मधुबनी के प्राचार्य अनीता ज्योति चिली के मार्गदर्शन में मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं यूएसटीसी एयरपोर्ट मधुबनी के प्रांगण में स्तनपान से संबंधित छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को स्तनपान कराने को जागरूक किया. अवसर पर पारा मेडिकल कॉलेज के निदेशक आसिफ अहमद ने कहा कि स्तनपान से बच्चा को फायदा होता है. मां द्वारा उसे बेहतर आहार मिल जाता है. स्तनपान अगर बच्चे को नियमित मिलता रहेगा तो बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होगा. उन्होंने कहा कि आज बच्चों को बाजार में मिलने वाले आहार दिया जा रहा है जो सही नहीं है. अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के कार्यपालक निदेशक आसिम ज़फर, अस्पताल के अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश गिरि, नर्सिंग अधीक्षक तबस्सुम जहां के अलावे कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है