Loading election data...

Madhubani News सड़क दुर्घटना से बचाव के लिये 126 स्थानों पर होगा नुक्कड़ नाटक

Madhubani News . सड़क दुर्घटना से बचाव के लिये जिला प्रशासन लोगों को जागरुक करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:30 PM

Madhubani News मधुबनी. आपदा व सड़क दुर्घटना से बचाव के लिये अब जिला प्रशासन लोगों को जागरुक करेगा. इस दिशा में व्यापक रुप से तैयारी की गयी है. जिला प्रशासन ने लोगों को जागरुक करने के लिये जिले के विभिन्न 126 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला समाहरणालय से अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार व उप निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क परिमल कुमार ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक की छह टीम को जिले के महत्त्वपूर्ण स्थानों में जन जागरुकता के लिए रवाना किया. नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति बाढ़, डूबने की घटना, वज्रपात, सर्पदंश एवं सड़क दुर्घटना से बचाव विषय पर होगी.

यह टीम है सूचीबद्ध

Madhubani News सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सूचीबद्ध कलाजत्था टीम जन जागरण युवा समिति, प्रणव मिथिला युवा सेवा संस्थान, संगीत एवं ललित कला समिति, सुरभि कला मंच, लोक कला रंग मंच, लोक कला मंच के द्वारा गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न आपदाओं को लेकर लोगों को व्यापक रूप से जागरूक किया जाएगा. उपरोक्त नुक्कड़ नाटक की टीम को विभिन्न प्रस्तुतियों हेतु स्क्रिप्ट उपलब्ध कराया गया है. स्क्रिप्ट के अनुसार सभी टीम जिले के सभी प्रखंडों के अलग-अलग पंचायत में अंचलाधिकारी की देखरेख में नुक्कड़ नाटक संपन्न कराएंगे. नाटक के क्रम में पहले डफली, मंजीरा व माइकिंग के द्वारा भीड़ इकट्ठी की जाएगी, उसके बाद नाटक की प्रस्तुति होगी.

अधिकारी भी रहेंगे उपस्थित

Madhubani News विभागीय निर्देशानुसार सभी विभाग के पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी नुक्कड़ नाटक स्थल पर स्थानीय जीविका दीदी, आपदा मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, कृषि सलाहकार, पंचायत समिति, आशा की उपस्थिति सुनिश्चित कराएंगे.

प्रतिदिन टीम दो नाटक का करेंगे प्रदर्शन

Madhubani News उप निदेशक परिमल कुमार ने बताया कि सभी छह टीमों द्वारा प्रतिदिन दो निर्धारित स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसका रूट चार्ट बनाकर सभी टीम लीडर को उपलब्ध करा दिया गया है. नुक्कड़ नाटक के प्रतिदिन प्रस्तुति की सघन मॉनिटरिंग हेतु ट्रेनी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है. साथ ही प्रतिदिन प्रस्तुति के प्रेषण हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. उक्त अवसर पर वरीय उप समाहर्ता नशीन कुमार निशांत, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार सहित समाहरणालय के अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version