वेंडर जोन की मांग को ले फुटपाथी दुकानदार संघ ने किया प्रदर्शन

नगर परिषद में वेंडर जोन बनाने व अन्य मांग को लेकर फुटपाथी दुकानदार संघ ने धरना दिया. विद्यापति टावर के बाहरी हिस्से में टेंट लगाकर फुटपाथी दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:18 PM

झंझारपुर. नगर परिषद में वेंडर जोन बनाने व अन्य मांग को लेकर फुटपाथी दुकानदार संघ ने धरना दिया. विद्यापति टावर के बाहरी हिस्से में टेंट लगाकर फुटपाथी दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रेम कुमार ठाकुर की अध्यक्षता व माले नेता बिजय कुमार दास के संचालन में आयोजित धरना में संघ के संस्थापक बिजय दास ने कहा कि शहरी क्षेत्र गठन होने के बाद से फुटपाथी गरीब दुकानदारों के लिए अब तक ना एक कमरा बना है, ना कोई वेंडर जोन बना है. जबकि जिले में घोघरडीहा, जयनगर, मधुबनी आदि क्षेत्रों में कई दशक पहले वेंडर जोन बन गया है. जहां गरीब दुकानदार अपना दुकान कर के परिवार का भरण पोषण करते हैं. झंझारपुर में करीब 200 लोग फुटपाथ पर छोटे-मोटे दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. जिनकी संख्या लगभग 1000 के आसपास है. माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि शहरी सौंदर्यीकरण, खूबसूरती और यातायात को बाधित नहीं करना चाहते हैं. बावजूद प्रशासन हम लोगों पर ध्यान नहीं दे रही. फुटपाथ की दुकानदार संघ ने एसडीओ के नाम दंडाधिकारी को मांग पत्र भी उपलब्ध कराया है. प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य बिजय दास, योगनाथ मंडल, प्रेम कुमार ठाकुर, उदय भंडारी एवं ऋषि चरण चौधरी ने पांच सूत्री मांग पत्र में झंझारपुर नगर परिषद के तहत सड़क के बगल में दुकान चलने वाले फुटपाथी दुकानदारों को उजारने से पहले स्थाई रूप से वैकल्पिक व्यवस्था करने, अन्य शहरी निकायों की तरह झंझारपुर नगर निकाय के फुटपाथी दुकानदारों को सरकारी दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्येक दुकानदारों को दुकान बनाकर दिए जाने, प्रत्येक दुकानदारों को वेंडिंग सर्टिफिकेट/लाइसेंस के साथ 2 लाख का ऋण एवं दुकान सहित बीमा किए जाने सरकार द्वारा घोषित सभी गरीबों को 2 लाख रुपया दिये जाने, झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय परिषद स्थित राजनीतिक व प्रशासनिक रूप से अवस्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल का सौन्दर्यीकरण, चारदीवारी के साथ पार्क निर्माण कार्य करने एवं झंझारपुर नगर के सभी मुख्य चौराहा पर सुलभ शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने की मांग फुटपाथ की दुकानदारों ने की. मौके पर मनोज ठाकुर, प्रदीप शाह, विजय शाह, शत्रुघ्न सदाय, रोशन कुमार, रमेश शाह, दीपक मुखिया, सुनीता देवी, सुदामा देवी, सुमित्रा देवी, राधा देवी, रामदाय देवी, मुकेश मुखिया, पवन मुखिया, श्याम कुमार साह, अगम मुखिया, परमेश्वर मंडल, मिथिलेश मुखिया, प्रमिला देवी, लीला देवी, सुमित्रा देवी सहित कई फुटपाथी दुकानदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version