Madhubani News : पीडीएस विक्रेताओं की हड़ताल जारी
जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक प्रखंड सचिव मो रजाक की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई.
झंझारपुर. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक प्रखंड सचिव मो रजाक की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इस दौरान पीडीएस विक्रेताओं ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं, आक्रोशितों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया. प्रखंड के 106 विक्रेताओं के पीडीएस दुकान हैं. बैठक में एकता और संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की गयी. पीडीएस विक्रेता संघ के सचिव ने बताया कि विक्रेता संघ की मांगे गुजरात के तर्ज पर करने, दुकान संचालक के लिए किराया, बिजली बिल, स्टेशनरी, मजदूरों का खर्च शामिल है. बैठक में विक्रेता लाल ठाकर, मो. मन्नान, मनीष कुमार झा, गंगा मोहन झा, अशोक कुमार झा, किशुन लाल साह, विशुन लाल साह, रमेश साह, अनिल ठाकुर, रोहित कुनार, रंजीत कुमार राय, घनश्याम राय, परमेश्वर पासवान, जहां सागर, मुनेश्वर पासवान, तमन्ना प्रवीण समेत दर्जन पीडीएस विक्रेता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है