अंधराठाढ़ी. स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई को लेकर जरूरी कदम उठाये जा रहे है, ताकि छात्रों की पढ़ाई त्रुटिपूर्ण रहे. स्कूलों में नामांकन सहित अच्छी उपस्थिति भी बनी रहे. बावजूद स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से भी कम है. गंगद्वार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय क्वारपट्टी में शनिवार को दोपहर में केवल 33 छात्र-छात्रा उपस्थित थे. यहां पहली से पांचवीं कक्षा तक 80 छात्र नामांकित है. दो शिक्षिका स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रही थी. बताया जाता है कि सुरक्षित शनिवार के दिन बच्चे को बैगलेस स्कूल में आना है. इसके बाद भी सभी बच्चे किताब, कॉपी के साथ कक्षा में मौजूद थे. इधर बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा था. एक ग्रामीण ने कहा कि विद्यालय को मात्र 2 कट्टा 10 धूर जमीन दान पत्र में प्राप्त है. जिससे छात्रों को खेलकूद करने में काफी समस्या है. शिक्षिका कुमारी ममता ने कहा कि प्रधानाध्यापक दो दिनों की सीएल पर है. वहीं बच्चों की उपस्थिति कम के बारे में बताया कि सब दिन बच्चे आते थे. लेकिन आज उपस्थिति कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है