विद्यार्थी परिषद ने किया पौधरोपण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंधराठाढ़ी इकाई के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया.
अंधराठाढ़ी . विश्व पृथ्वी दिवस पर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंधराठाढ़ी इकाई के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अंधराठाढ़ी थाना, रुद्रपुर थाना और फुलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया. मौके अभाविप के सदस्यों ने पृथ्वी के प्राकृतिक वातावरण के प्रति संवेदनशील बनने, प्रतिवर्ष 2 पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने, ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों का उपयोग जरूरत के अनुसार ही करने आदि का संकल्प लिया. कार्यक्रम में अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी और फुलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजय, निखिल झा, नीतीश झा, लक्ष्मण कुमार, मनीषा झा, कृष्ण कुमार यादव, सरोज कुमार, सोमनाथ मिश्रा, गुलशन कुमार, ऋषि झा, बबलू कुमार शामिल थे.