मेधा सॉफ्ट का साइट नहीं खुलने से छात्रों को हो रही परेशानी
मैट्रिक उतीर्ण छात्र-छात्राओं को मेधा सॉफ्ट का साइट नहीं खुलने से मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन दर्ज नहीं हो रहा है.
लदनियां. मैट्रिक उतीर्ण छात्र-छात्राओं को मेधा सॉफ्ट का साइट नहीं खुलने से मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन दर्ज नहीं हो रहा है. इससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत सभी कटेगरी के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्र-छात्राओं को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. जबकि एससीएसटी कटेगरी के द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण छात्र-छात्राओं को आठ हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार देती हैं. विदित हो कि मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए सरकारी साइट मेधा सॉफ्ट पर ऑनलाइन अप्लाई करने होते हैं. आवेदन दर्ज करने के लिए 15 मई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं. अंतिम समय में साइट डाउन रहने से छात्रों में काफी निराशा है. यही हालत इंटर उतीर्ण छात्रों के साथ भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है