15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए छात्र-छात्राएं

लोहा चौक शशिमणि पुस्तकालय परिसर में बृहस्पतिवार को फ्रेंडस क्लब फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 9 वीं 10 वीं एवं11 वीं के छात्र- छात्राओं के बीच साइंस विषय सहित सामान्य ज्ञान जेनरल नॉलेज विषय पर प्रतियोगिता परीक्षा लिया गया.

Madhubani News. कलुआही. प्रखंड क्षेत्र के लोहा चौक शशिमणि पुस्तकालय परिसर में बृहस्पतिवार को फ्रेंडस क्लब फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 9 वीं 10 वीं एवं11 वीं के छात्र- छात्राओं के बीच साइंस विषय सहित सामान्य ज्ञान जेनरल नॉलेज विषय पर प्रतियोगिता परीक्षा लिया गया. जिसमें कुल 160 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया. जिसमें एक से दस प्रथम स्थान लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रेंडस क्लब के अध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने किया. इस फ्रेंडस क्लब के मुख्य सदस्य ललित नारायण मिश्र और अशोक झा है. उन्होंने कहा कि फ्रेंडस क्लब फाउंडेशन ट्रस्ट को विस्तार किया जाएगा. ताकि यहां के बच्चों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके. फ्रेंडस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदर्शन झा ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना और मेधावी छात्रों को प्रतियोगिता के माध्यम से पुरस्कृत कर शिक्षा को विस्तार करना है. लोहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से समाज में शिक्षा का विस्तार होगा. कमिटी के वरिष्ठ शिक्षक उदय चन्द्र झा ने कहा कि कॉपी जांच पूरी तरह पारदर्शिता के साथ की जाती है. पुरस्कार वितरण समारोह में अड़ेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि द्वारा प्रथम स्थान लाने वाली लड़की कृति कुमारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण करने वाले में सेवानिवृत्त शिक्षक योगेन्द्र झा, सिंचाई विभाग के सेवा निवृत्त एसडीओ वोध नारायण झा, लोहा पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा, उदय चन्द्र झा, प्रधानाचार्य मिथिलेश मिश्र, अरुण झा, नीभाष राय, वासुदेव यादव, हरि दास जबकि दुसरे स्थान पर सावन कुमार झा, तिसारा स्थान दीपक कुमार, चौथा सिद्धा कुमारी सहित 10 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग शामिल हुए. प्रथम पुरस्कार में 2500 रुपये, द्वितीय 2000 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार में 1500 रुपए दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें