संस्कृत विद्यालयों व मदरसा छात्रों का डाटा होगा अपलोड
अब प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसा में नामांकित छात्र -छात्राओं का डाटा ई शिक्षकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.
मधुबनी. अब प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसा में नामांकित छात्र -छात्राओं का डाटा ई शिक्षकोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी निर्देश दिया है. बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य निदेशक से मिले निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शुभम कसौधन ने जिले के मदरसा व प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर तीन दिनों के अंदर अपने-अपने विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है