Madhubani News. बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय दूल्हा परिसर में रविवार को राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया गया. अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार झा ने किया. विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अभियंता दिवस पर भाग लेकर कई प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शन किया. वहीं अभियंता दिवस पर वाद विवाद, भाषण प्रतियोगिता की गई. भूकंपरोधी मकान बनाने, दहन और ज्वाला, रोबोट, भोजन के स्रोत, रासायनिक पदार्थ, प्रदूषित जल को स्वच्छ बनाने सहित कई इंजीनियरिंग तकनीक के विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. जिसमें छात्र अनुमय कुमार चौधरी, हर्ष कुमार, कीर्ति कुमार, सोहन एवं प्रिंस जबकि छात्रा मे कल्याणी कुमारी, राखी कुमारी, शिवानी कुमारी, श्रुति कुमारी, स्नेहा कुमारी, संतोषी कुमारी, साक्षी एवं नीतू शामिल है. मौके पर बीईओ विमला कुमारी एवं विनोद कुमार झा ने कहा कि अभियंताओं ने अपनी कार्य क्षमता के आधार पर मानव के जीवन शैली में परिवर्तन के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण और कल्याण एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. राष्ट्र विकसित होगा तो समाज विकसित होगा. तकनीक के क्षेत्र में बच्चों को अभिरुचि बढ़ाने को लेकर शिक्षक कार्यक्रम चलाएं. ताकि बेहतर प्रदर्शन तकनीक के क्षेत्र में बच्चे कर सके. अवसर पर शिक्षक राजाराम यादव, सोनू कुमार सिंह, निक्की कुमारी, भूप नारायण झा, मंजू देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है