Madhubani News. नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में एक बजे तक छात्रों की नहीं बनी हाजिरी
डीएम के निर्देश पर झंझारपुर के तीन पंचायत एवं लखनौर के दो पंचायत में विभिन्न अधिकारियों ने योजनाओं एवं सरकारी संस्था की जांच की.
Madhubani News. झंझारपुर. डीएम के निर्देश पर झंझारपुर के तीन पंचायत एवं लखनौर के दो पंचायत में विभिन्न अधिकारियों ने योजनाओं एवं सरकारी संस्था की जांच की. एसडीएम कुमार गौरव झंझारपुर प्रखंड के रैयाम पश्चिम पंचायत की जांच की. जहां जनवितरण प्रणाली, स्कूल, जनकल्याणकारी योजनाओं की गुणवत्ता को देखा. वहीं, झंझारपुर की सुखेत पंचायत में बीडीओ अभिलाषा पाठक ने जांच की. दोपहर एक बजे के बाद बीडीओ नव सृजित प्राथमिक विद्यालय पुरनदाहा पहुंची. जहां हेडमास्टर बबीता कुमारी द्वारा दिन के एक बजे के बाद तक छात्र-छात्राओं की हाजिरी नहीं बनाई गई थी. उपस्थिति कॉलम में डाट देकर छोड़ा गया था. बीडीओ खिन्न होकर किसी एक वर्ग के छात्र उपस्थति पंजी में बुधवार की तारीख का पूरा उपस्थिति ही काट दी. इस दौरान हेडमास्टर उन्हें रोकने का प्रयास ही नहीं किया, बल्कि बीडीओ से पंजी छीनने का भी प्रयास किया. जिस पर बीडीओ विफर पड़ी. स्कूल में 57 नामांकित छात्र छात्रा हैं. मध्यान्ह भोजन तीस बच्चों का दर्शाया गया था. भौतिक सत्यापन में मात्र 22 बच्चे ही उपस्थित थे. उन्होंने सुखेत में मध्य विद्यालय सुखेत, गली नाली योजना, डीलर की दुकान सहित अन्य जांच की. इसी प्रकार सीओ प्रशांत कुमार झा ने सिमरा पंचायत में विभिन्न योजना सहित स्कूल आंगनबाड़ी की जांच की. इसी तरह लखनौर के दीप पूर्वी में लखनौर सीओ रीतू सोनी ने जांच की. लखनौर बीडीओ डा. विमल कुमार ने दीप पश्चिमी पंचायत में जांच किया. लखनौर के मदनपुर पंचायत में जांच का जिम्मा डीएम ने एडीएम को दिया था. लेकिन किसी कारणवश वे पंचायत नहीं पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है