राजनगर . बालिका उच्च विद्यालय तेरहौता के प्रांगण में एक निजी संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन किया गया. इस दौरान दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के परीक्षा में बेहतर अंक से उतीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश नेता सह स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम नहीं. बल्कि यह हमारे चरित्र और समाज को बेहतर बनाने का साधन भी है. शिक्षा से बडी पूंजी कुछ नहीं है. इस तरह के सम्मान कार्यक्रम से विद्यार्थियों व अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरुकता आती हैं. वहीं मौके पर बाबूबरही विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक मात्र विकल्प है जिससे लोग किसी भी परिस्थिति में अपने आप को समाज से अलग पहचान बना सकता है. शिक्षा जिसके पास है वही सच्चे मायनों में धनी है. उन्होंने छात्रों को अपने स्तर से भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. साथ ही हर समय सहयोग करने का आश्वासन दिया. कहा कि ये छात्र ही हमारे भविष्य हैं. शिक्षा के लिये हम सभी को आगे आना होगा. हमे अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिये हर प्रकार से सहयोग करना होगा. ये पहली मंजिल है. जिस प्रकार से ये छात्र मेहनत कर रहे हैं आने वाले दिनों में निश्चय ही ये अपने समाज और देश का नाम रौशन करेंगे. मौके पर संतोष झा, शिक्षक रामचंद्र राय, कृष्णदेव राय सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है