राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित छात्रों को किया गया सम्मानित

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी उत्तरी के परिसर में एफएलएन किट वितरण शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:47 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी उत्तरी के परिसर में एफएलएन किट वितरण शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने की. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी ने कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों के बीच सब्सिडी किट का वितरण किया. किट में स्कूल बैग, वाटर बोतल, लेखन सामग्री, कॉपी कलम, कलर बॉक्स आदि शामिल है. वहीं जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सिमरन कुमारी एवं सोनम कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2023-24 में चयनित छात्र आकाश पंडित को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कहा कि जिन बच्चों के नाम ई शिक्षा कोष पोर्टल पर एंट्री हो गया है वैसे बच्चों को ई शिक्षाकोष की सूची के आधार पर किट शिक्षा विभाग ने उपलब्ध कराया है. सभी विद्यालय प्रधान को बच्चों का ई शिक्षाकोष पर एंट्री सुनिश्चित करने की सलाह दी गयी. विद्यालय परिवार की ओर से बीईओ विमला कुमारी को मिथिला पेंटिंग से युक्त शाल, पाग, माला आदि से सम्मानित किया गया. एचएम राजेश कुमार झा ने कहा कि यह शिक्षा के गुणवत्ता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा. शिक्षिका अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रदीप रंजन झा, विद्यानंद सिंह, अनुपमा रजक, मनोरमा कोड़ी, अरविंद कुमार, ज्ञान चंद्र चौपाल एवं पंकज कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version