Madhubani News : कमरे के अभाव में बरामदे पर बैठकर पढ़ाई करते हैं छात्र

Madhubani News :प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यालय भवन की कमी की समस्या बनी हुई है. सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:04 AM
an image

Madhubani News : बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में शिक्षकों एवं विद्यालय भवन की कमी की समस्या बनी हुई है. सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है. जिस कारण भवन की समस्या सामने आ रही है. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय हीरो पट्टी जगवन में छात्रों को बरामदे पर बैठकर पढ़ने को मजबूर है. वर्ग एक से 8 तक में छात्रों की कुल संख्या 460 है. कमरों की संख्या केवल पांच है. एक-एक कमरे में एक सौ छात्रों को एक साथ बैठकर पढ़ाया जाता है. जगह नहीं रहने पर बाहर में ही बरामदे पर कक्षा का संचालन होता है. बरसात एवं ठंडी के मौसम में एवं धूप से समस्या बढ़ जाती है.

Madhubani News : छात्र 368, कमरों कि संख्या केवल 2

वहीं कक्षा 9, 10 और 11 में छात्रों की कुल संख्या 368 है. जबकि कमरों की संख्या केवल दो है. उच्च कक्षा में भी छात्रों के बरामदे पर बैठकर पढ़ना पड़ रहा है. विद्यालय का किचेन रूम काफी जर्जर है. विद्यालय के एचएम अशोक साफी ने कहा कि स्कूल के बगल में ही मेलागाछी में सरकारी जमीन उपलब्ध है. जहां प्लस टू विद्यालय के लिए भवन बनाया जा सकता है. इसे लेकर शिक्षा विभाग से कई बार पत्राचार की गई. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष राज किशोर मिश्रा बुलेट ने कहा कि समस्याओं को लेकर शीघ्र ही जिला पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी से पत्राचार किया जाएगा.

Also Read : Madhubani News : किसानों के खाते डीजल अनुदान राशि का होगा भुगतान

Exit mobile version