Education. क्विज, पेटिंग व ट्रैफिक गेम प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया हिस्सा

प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर आरएस में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभागीय आदेशानुसार कार्यक्रम में बच्चों ने क्विज, पेंटिंग और ट्रैफिक गेम में भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:46 PM

Madhubani News. झंझारपुर. प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर आरएस में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभागीय आदेशानुसार कार्यक्रम में बच्चों ने क्विज, पेंटिंग और ट्रैफिक गेम में भाग लिया. अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज झा और प्रिंसिपल नारायण झा ने बच्चों को सड़क पर सावधानी और ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी दी. क्विज प्रतियोगिता में माही कुमारी, शांति कुमारी, आयुषी कुमारी, साधना कुमारी, जिया कुमारी, सोनम कुमारी, रिया कुमारी, रानी कुमारी, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, आयुष झा साथ ही अन्य छात्रों ने भी भाग लिया. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में राधा कुमारी, नव्या कुमारी, सौरभ कुमार, दुर्गानंद कुमार, सत्यम कुमार, रिशव कुमार, ओम कुमार व अन्य छात्रों ने भी भाग लिया. अवसर पर स्कूल के प्रमोद कुमार, हिमांशु शेखर, किशोर झा, शुभकांत राय, शुभंकर कुमार, रानी कुमारी, बब्ली कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, साबिहा तब्बसुम, मंजू कुमारी, निशा कुमारी, आयुषी कुमारी और प्रीति कुमारी सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं सहित स्कूल के केयर टेकर महाराज झा भी उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version