एक ही छत के नीचे छात्र-छात्राओं को मिलेगी व्यवस्था
शहर के रेलवे स्टेशन रोड में मणि लाइब्रेरी का शुभारंभ पूर्व मंत्री व विधायक समीर कुमार महासेठ ने फीता काटकर किया गया.
मधुबनी. शहर के रेलवे स्टेशन रोड में मणि लाइब्रेरी का शुभारंभ पूर्व मंत्री व विधायक समीर कुमार महासेठ ने फीता काटकर किया गया. विधायक ने कहा कि मधुबनी के लिए ऐसे शिक्षण संस्थानों की कमी थी. बड़े-बड़े शहरो में ऐसे ही संस्थान में बच्चे तैयारी कर सफलता का परचम लहराने में कामयाब होते हैं. अब अपने शहर में भी इस तरह के संस्थान से बच्चों की भविष्य संवर सकती है. वहीं संस्थान के मालिक मणि शंकर कुमार ने कहा कि यहां तीन सौ छात्र- छात्राओं के लिए एक साथ पढ़ने का जगह है. जहां छात्र एक साथ बैठकर अपनी तैयारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मधुबनी में हर सुख सुविधा से लैस यह पहला संस्थान है. जिसमें वातानुकूलित कमरा, वाई फाई की समुचित व्यवस्था, कंप्यूटर, फोटो कॉपी मशीन, पेयजल के लिए आरओ एवं कैंटिन की सुविधा है. साथ ही अच्छे जानकर शिक्षक मौजूद रहेंगे. श्री कुमार ने कहा की बच्चों की भविष्य को देखते हुए एक घंटे प्रतिदिन एक महीना का शुल्क मात्र सौ रुपये वहन करना पड़ेगा. मौके पर संतोष यादव, ललन प्रसाद यादव, मनोज कुमार, पीसी झा, विपिन यादव, सोनू सिंह एवं पप्पू यादव के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Madhubani News : यहां मधुबनी से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर