मधुबनी. अब पहली कक्षा से छात्र-छात्राओं को यूनिक कोड मिलेगा. शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को लिए अब यूनिक आईडी नंबर देने की तैयारी शुरू कर दी है. छात्र-छात्राओं की अपनी खास पहचान के लिए उन्हें 12 अंकों का होगा यूनिक आईडी दी जाएगी. यह यूनिक आईडी छात्र-छात्राओं को पहली कक्षा से ही दी जाएगी. कक्षा एक में दी गयी यूनिक आईडी 12वीं तक एक ही रहेगी. छात्र-छाक्षओं की पहचान इसी यूनिक आईडी से होगा. साथ ही कक्षा 12वीं तक के सभी एकेडमिक डिटेल्स इस यूनिक आईडी के माध्यम से देखे जा सकेंगे. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभाग से मिले निर्देशानुसार जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यूनिक आईडी देने की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है