झंझारपुर. थाना क्षेत्र के सुखेत बारिश लाल चौक पर बीते 10 मई को हुई दो मासूम सहित चार लोगों के हत्या मामले में पुलिस आरोपितों को नहीं पकड़ सकी है. एक महीना गुजरने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों के साथ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. प्रतिनियुक्त चौकीदार को भी सुरक्षा व्यवस्था से वापस बुला लिया गया है. घटना के दो प्रत्यक्षदर्शी बच्चे के साथ उनके परिजन अब असुरक्षित व असहाय महसूस कर रहे हैं. मृतक का बेटा संतोष कुमार महतो ने कहा कि आरोपित उनके बहनोई पवन महतो की गिरफ्तारी नहीं होने से वह हमेशा डरा रहता हैं. सुखेत बारिश लाल चौक स्थित दुकान व घर पर ना ही वह दुकान चला पा रहे हैं और ना ही बाहर जाकर कोई काम कर रहे हैं. कहा कि अन्य भाई एवं ग्रामीण के साथ रहने से थोड़ा डर कम होता है. जिसके कारण वह अपने पैतृक आवास पर ही सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. संतोष ने कहा कि अभी तक न आरोपी बहनोई की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही उसके साथी को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि चौकीदार को हटाया नहीं गया है. चौकीदार ड्यूटी नहीं करते हुए पकड़ाया, तो कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है