मधुबनी. जिले के प्राथमिक, मध्य, उच्च च उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक से 8 जुलाई तक समर कैंप का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि समर कैंप में मिशन लाइफ के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा संबंधी विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया जाएगा. समर कैंप के सातो दिन अलग-अलग थीम के जरिये इको क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग के राज्य निदेशालय से मिले निर्देश के आलोक में प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शुभम कसौधन ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च च उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर समर कैंप का आयोजन करने का आदेश दिया है. उन्होंने समर कैंप के प्रत्येक दिनों की गतिविधियों के आयोजन के बाद ऑनलाइन व ऑफ लाइन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही समर कैंप के दौरान विद्यालयों में आयोजित गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों को संधारित करने का भी आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है