22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : पुलिस अधीक्षक ने थाना निरीक्षण कर अभिलेखों का किया अवलोकन

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पंडौल थाना के विभिन्न कांडों का अवलोकन किया. पुलिस अधीक्षक पंडौल थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे

सकरी. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पंडौल थाना के विभिन्न कांडों का अवलोकन किया. पुलिस अधीक्षक पंडौल थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान अभिलेखों व केसों का रिव्यू किया. थाना के सभी रिकॉर्ड अप टू डेट रखा गया है या नहीं, किस फार्म में रिकॉर्ड किया गया है. सीसीपीएमएस जो ऑन लाइन इंटरव्यू का अवलोकन किया जाता है. उसमें जो प्राथमिक होता है, पुलिस स्टेशन डायरी प्रीत दो घंटा पर ऑन लाइन किया जाता है जो अप टू डेट वह सारे कार्य का अवलोकन किया. एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों पर विशेष नजर रखे. पंडौल थाना के पुलिस कर्मी जो सीसीपीएमएस पर तैनात है. उनके द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. इसके लिए पुलिस कर्मी प्रिया कुमारी, सिपाही ज्योति कुमारी व सिपाही अमरिता को रिवार्ड भी किया गया. सेवांक देने के लिए निर्देशित किया गया. पुलिन अधीक्षक ने कहा कि 107 बीएनएस के तहत सभी थाना क्षेत्र में 2 अपराधियों का पहचान किया जा रहा है. जिसके तहत अपराधियों के प्रोपर्टी को जांच कर जब्त करने के लिए न्यायालय में आवेदन समर्पित करेंगे. निरीक्षण के दौरान डीएसपी राजिव कुमार, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष मो. नदीम, अपर थानाध्यक्ष माया कुमारी, एसआई सहनवाज खां, एसआई अभिजीत कुमार, एसआई डीएन यादव, पीएसआई वीरबल साह, पीएसआइ अनिमा कुमारी, एसआइ चंद्रदीप, एसआइ इंद्रजीत, चौकिदार घनश्याम राम , अनिल चौधरी सहित दर्जनों पुलिस कर्मी व चौकिदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें