एक ही पोल से 33 व 11 हजार लाइन से आपूर्ती
बिजली विभाग एक ही पोल पर 33 हजार व 11 हजार हाई वोल्टेज के तार को लगाकर बिजली की आपूर्ति कर रही है.
मधुबनी . बिजली विभाग एक ही पोल पर 33 हजार व 11 हजार हाई वोल्टेज के तार को लगाकर बिजली की आपूर्ति कर रही है. गर्मी के समय कहीं फॉल्ट हुआ तो पूरे शहर में अंधेरा छा जाएगा. गर्मी के समय आंधी तूफान से लाइन में खराबी होते रहती है. ऐसे में विभाग को लाइन चालू करने के लिए दोनों लाइन को बंद करना पड़ेगा. बिजली विभाग के एक अभियंता ने कहा कि बिजली का नियम है कि 33 हजार लाइन की दूरी 11 हजार लाइन से कम से कम सात फीट होना चाहिए. लेकिन शहर में जिस तरह से पोल लगाने को लेकर जगह की कमी है. उसे देखते हुये विभाग को एक ही पोल पर दोनों लाइन सप्लाई करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में समस्या हो सकती है. अगर किसी फीडर का 11 हजार लाइन में परेशानी होती है. तो लाइन ठीक करने के लिए विभाग को 33 हजार लाइन को बंद करना पड़ेगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो.अरमान ने कहा कि सिर्फ एक लाइन नया बनाया जा रहा है. जिसमें 11 हजार व 33 हजार लाइन एक साथ दिया जा रहा है. बांकी पहले से जितने लाइन चालू है. वह सब एक ही पोल पर है. एक ही पोल पर दोनों लाइन नहीं जाना चाहिए. पोल को लगाने के लिए जगह नहीं मिल रहा है. जिसके कारण परेशानी हो रही है.