Madhubani News. अल्ताफ राजा के गीत पर टाउन क्लब मैदान में 30 को सजेगी सुर संध्या
भागदौड़ की इस जिंदगी में हमें सुकून का दो पल भी नहीं मिल रहा. ऐसा कम अवसर मिलता है कि कहीं एक साथ लोगों की महफिल जुटे और हर चिंता, हर गम, राजनीतिक बातों से दूर होकर गीत संगीत का आनंद उठा सकें.
Madhubani News. मधुबनी. भागदौड़ की इस जिंदगी में हमें सुकून का दो पल भी नहीं मिल रहा. ऐसा कम अवसर मिलता है कि कहीं एक साथ लोगों की महफिल जुटे और हर चिंता, हर गम, राजनीतिक बातों से दूर होकर गीत संगीत का आनंद उठा सकें. पर आने वाले 30 नवंबर को इसी प्रकार की महफिल हम आपके लिये सजा रहे हैं. मौका है प्रभात खबर द्वारा ‘’सुर संध्या’’ कार्यक्रम की. शहर के टाउन क्लब फील्ड एक बार फिर गीत संगीत की महफिल सज रही है. 30 नवंबर (शनिवार) को संध्या 6 बजे से विख्यात वालीवुड गायक अल्ताफ राजा की टीम द्वारा महफिल सजेगी. प्रभात खबर सिर्फ खबर से ही ताल्लुक नहीं रखता बल्कि समय समय पर सांस्कृतिक, सामाजिक व अन्य तरह के जन सरोकार से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन करती रही है. इसी कड़ी में शनिवार को सुर संध्या का आयोजन कर लोगों को कुछ देर के लिए आनंदित करने वाला है. इस कार्यक्रम को संयोजित करने में प्रभात खबर के साथ साथ बिहार के ख्याति प्राप्त संदीप विश्वविद्यालय, मधुबनी मेडिकल कॉलेज, संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल फुलपरास, मधुबनी, गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज, श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, डॉनबास्को कांवेंट स्कूल, राज कुमार, आदर्श महिला मंडल लडुगामा, शशि शेखर प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीण आवास सहायक संघ, रामशीला अस्पताल मधुबनी, आरपीएस ग्लोबल हॉस्पिटल मधुबनी, जिप सदस्य रेणु कुमारी, माउंट कार्मेल स्कूल मधुबनी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता कृष्णकांत झा गुड्डू, विवेकानंद मिशन स्कूल माधोपुर, झड़ी लाल अनूठा लाल साड़ी शोरूम, जेम्स फोर्ड हॉस्पीटल, टेक स्कैन क्योर डाइगनोस्टिक ने हमारा साथ निभाया है. प्रभात खबर ने जिला वासियों के मनोरंजन के लिए इस सुर संध्या का आयोजन इन लोगों के सहभागिता से करने जा रही है. आइये हम सब 30 नवंबर शनिवार को संध्या 6 बजे आकर कार्यक्रम का आनंद उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है