ड्रोन कैमरे से मुहर्रम जुलूस की होगी निगरानी

रुद्रपुर थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:49 PM

अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. मौके पर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की जाएगी. कारण मुहर्रम पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न कराना प्रशासन की प्रतिबद्धता है. डीजे बजाने पर भी रोक रहेगी. जुलूस में घातक हथियार रखने व प्रदर्शन पर पूर्णतः रोक है. जुलूस अपने निर्धारित जगह पर ही रूकेगी. किसी भी मंदिर के पास जुलूस नहीं रुकेगी. वोलेंटियर्स को आई कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. कानून भंग करने वाले और दिशा निर्देश के अनुपालन में कोताही बरतने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नज़र रहेगी. बैठक में सामाजिक राजनीतिक जनप्रतिनिधि से आग्रह किया गया कि वे लोग पर्व के दौरान शांति बनाए रखने में सहयोग करें. बैठक में कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version